Friday, August 22, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशग्वालियरचंदेरी शिक्षा विभाग विवाद: कब मिलेगा वरिष्ठ शिक्षकों को प्रभार?

चंदेरी शिक्षा विभाग विवाद: कब मिलेगा वरिष्ठ शिक्षकों को प्रभार?

चंदेरी/ निर्मल विश्वकर्मा/ खबर डिजिटल/ चंदेरी विकासखंड में शिक्षा विभाग की अराजकता की स्थिति के बारे में पूर्व में अवगत कराया जा चुका है और इस संबंध में जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह अवगत है परंतु चंदेरी विकासखंड में वरिष्ठ शिक्षकों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य विद्यालयों का प्रभार नहीं दिया गया है, जिसकी मांग शिक्षक भी कर रहे हैं कई शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर यह अवगत कराया है कि, चंदेरी के शिक्षा विभाग में भाई भतीजा बाद और रिश्तेदारियां ज्यादा निभाई जा रही हैं जिससे शिक्षा विभाग की मूल भावना के अनुसार काम नहीं हो पा रहे हैं। चंदेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जो कई वरिष्ठ शिक्षकों से कनिष्ठता रखते हैं वे तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के रहमों करम से पद पर जबरदस्ती बैठे हुए हैं, इसी प्रकार चंदेरी के कई स्कूलों में भी यही स्थितियां हैं जिनमें वरिष्ठता प्रभावित हो रही हैं।

अशोकनगर में सौंपा वरिष्ठ शिक्षक को प्रभार जागी उम्मीद

कलेक्टर अशोकनगर द्वारा अशोकनगर के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ट शिक्षिका सीमा जैन को प्रभार दिया गया है, इससे यह उम्मीद प्रबल हो गई है कि कलेक्टर अशोकनगर आदित्य सिंह चंदेरी शिक्षा विभाग पर भी सर्जिकल स्ट्राइक अवश्य करेंगे और चंदेरी के शिक्षा विभाग में भाई भतीजा बाद रिश्तेदारियों एवं वरिष्ठता को जो दरकिनार किया गया है उस पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ शिक्षकों को उनका समुचित सम्मान अवश्य प्रदान करेंगे।

चंदेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की भ्रामक पत्रकार वार्ताएं

जब से वरिष्ठता एवं कनिष्ठता का मुद्दा प्रेस में चल रहा है और कलेक्टर 29 जुलाई 2025 को चंदेरी के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है,कारण बताओं नोटिस स्वेच्छाचारिता एवं अनियमित क्रियाकलापों के संबंध में दिया है उस पर अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं हुई है। इसी बीच महिला अतिथि शिक्षक द्वारा चंदेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर धमकाने और कैरियर खराब कर देने जैसी गंभीर शिकायत कलेक्टर अशोकनगर की जनसुनवाई में एवं पुलिस अधीक्षक अशोक नगर के समक्ष की जा चुकी है, इसके बाद चंदेरी के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा दो बार चंदेरी के पत्रकारों को बुलाकर प्रेस वार्ता की गई और अनर्गल आरोप प्रेस पर लगाए गए जबकि सच यह है कि, चंदेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की जो अनियमित कार्रवाई हैं और स्वेच्छाचारिता है उस पर कलेक्टर अशोकनगर ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है और कई अन्य अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जो पिछले तीन वर्षों में हुई है उस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, इन सब को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंदेरी के द्वारा भ्रामक तरीके से प्रेस को भ्रमित करना उचित प्रतीत नहीं होता है। यह देखना होगा कि कलेक्टर अशोकनगर इस संबंध में क्या व्यापक स्तर की कार्रवाई करते हैं।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट