Thursday, November 20, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशBreaking News: कोल्ड्रिफ सिरप मामले में एक और गिरफ्तारी…आरोपी की संख्या बढ़कर...

Breaking News: कोल्ड्रिफ सिरप मामले में एक और गिरफ्तारी…आरोपी की संख्या बढ़कर हुई 10

जहरीला पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार

छिदवाड़ा/तौफीक मिस्कीनी/खबर डिजिटल/ छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ दवाई पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में आरोपी की संख्या लगातार बढ़ रही है, एसआईटी टीम ने एक आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया और 3 दिन की रिमांड ली है, जिससे पूछताछ की जाएगी। दरअसल बताया जा रहा है कि जहरीले डाए एथलीन ग्लायकाल सप्लायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे छिंदवाड़ा लाकर परासिया कोर्ट में पेश किया गया है इस मामले में अब तक 10 आरोपी पर मामला दर्ज किया जा चुका है।

SIT की टीम ने मीडिया से बनाई दूरी
छिंदवाड़ा जिले में हुए बच्चों की मौत के मामले में एसआइटी टीम ने मीडिया से दूरियां बनाई हुई है, आखिर क्या वजह है, यह तो समझ के परे है, लेकिन यह चर्चाओं का विषय बना हुआ है, पुलिस अधिकारी ने मीडिया से चर्चा करने में भी संकोच कर रहे हैं, और नाहीं जांच को लेकर कोई चर्चा कर रहे हैं, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

8 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस किए निलंबित
बच्चों की मौत के मामले के बाद खाद्य और औषधि प्रशासन एक्शन दिख रहा है, लगातार मेडिकल स्टोर में जांच की जा रही थी, और कुछ मेडिकल स्टोर पर कमियां मिलने पर कार्रवाई भी की गई थी, गुरुवार की देर शाम एक और कड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां आठ मेडिकल स्टोर का लाइसेंस को निलंबित किया है, जिसमें 7 दिन और 15 दिन के लिए यह कार्रवाई की गई है।

औषधि विभाग ने दी जानकारी
औषधि विभाग ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक दल के द्वारा परासिया और छिंदवाड़ा जिले में संचालित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई लापरवाही सामने आई थी, जिसके तहत उल्लंघन करने वाली मेडिकल स्टोर को कारण बताओं नोटिस जारी कर तलब किया गया था, जिसके जवाब में संताषनक जानकारी नहीं पाई जाने पर मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा मेडिकल स्टोर परासिया क्षेत्र के हैं। जोकि इस प्रकार है।

दिनेश मेडिकल स्टोर परासिया सात दिवस के लिए निलंबित
गुप्ता मेडिकल स्टोर 15 दिन के लिए निलंबित छिदवाडा
हरसोरिया मेडिकल स्टोर परासिया 12 दिन के लिए निलंबित
कैलाश मेडिकल स्टोर परासिया सात दिवस के लिए निलंबित
न्यू सिटी मेडिकल स्टोर परासिया 10 दिन के लिए निलंबित
निलेश मेडिकल स्टोर परासिया 7 दिन के लिए
राय मेडिकल स्टोर रासिया 12 दिन के निलंबित
सुमित मेडिकल स्टोर परासिया 7 दिन के लिए निलंबित

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट