छिदवाड़ा/तौफीक मिस्कीनी/खबर डिजिटल/ छिंदवाड़ा में आठवीं बटालियन में आरक्षक गणेश शर्मा की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है, जहां आरक्षक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, डॉक्टरों ने आरक्षक को मृत घोषित कर दिया है, जिसमें अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं कॉन्सटेबल की मौत की खबर सुनकर पुलिस विभाग में मातम छा गया हैं।
न्यायालय में तैनात था आरक्षक
बताया जा रहा है कि आठवीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक गणेश शर्मा न्यायालय परिसर में ड्यूटी में तैनात था, जिसे सुबह लगभग पांच बजे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया था, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल अधिकारियों का कहना ही की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा, फिलहाल प्रारंभिक मौत का कारण हार्ट अटैक आना सामने आया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने कहा कि आठवीं बटालियन में पदस्थ गणेश शर्मा न्यायालय परिसर में ड्यूटी लगाई गई थी, सुबह पांच बजे वॉशरूम करने के लिए गया हुआ था, जब उनके साथियों ने देखा कि गणेश आया ही नहीं है तो जाकर देखा तो बेहोशी की हालत में दिखा, तो तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने देखकर मृत घोषित कर दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है,पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही मौत का कारण का पता चल पाएगा।


