खबर डिजिटल/भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 29 अक्टूबर को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री के इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य राज्य में एकता, स्वास्थ्य और विकास को बढ़ावा देना है।
प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
- राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ एवं रन फॉर यूनिटी
सुबह 9 बजे टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल में डॉ. मोहन यादव राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर वे राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाएंगे और ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करेंगे, जिसमें प्रदेशभर से लोग शामिल होंगे।
- नीमच और मंदसौर के कार्यक्रम
सुबह 9:45 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से नीमच के लिए रवाना होंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 11:25 बजे नीमच से मंदसौर प्रस्थान करेंगे, जहां भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
- प्रधानमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण
दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ेंगे, जो राज्य में नए मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, नवम आयुर्वेद दिवस 2024 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी डॉ. यादव शामिल होंगे, जहां नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
इस दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी किस्त का वितरण भी किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और हितलाभ वितरण भी किया जाएगा, जिससे प्रदेश के किसानों और आम जनता को लाभ पहुंचेगा।
- राजपूत छात्रावास का शुभारंभ
शाम 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजपूत छात्रावास का शुभारंभ करेंगे, जो छात्रों के लिए शिक्षा और आवास की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।