Wednesday, March 19, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालवित्त मंत्री देवड़ा ने कहा - यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा...

वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा – यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है..

Madhya Pradesh Budget 2025 वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे थे... तभी विपक्ष ने कहा – "झूठे आंकड़े गिनाए जा रहे हैं"

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट भाषण की शुरुआत वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कविता से की। उन्होंने कहा- यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है…जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया और न ही किसी भी कर की दर बढ़ाना प्रस्तावित किया गया है।

यह बजट प्रदेश के विकास, रोजगार, शिक्षा और कल्याण योजनाओं के लिए घोषित किया गया। लेकिन बजट के प्रस्तुत होते ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कड़ा विरोध जताते हुए वित्त मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “यह बजट सिर्फ झूठे आंकड़े और खोखले वादों से भरा हुआ है। सरकार ने जो आंकड़े पेश किए हैं, वे वास्तविकता से कोसों दूर हैं। पिछले साल की तुलना में इस बजट में 15 प्रतिशत वृद्धि का दावा किया जा रहा है, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट्स से साफ है कि राज्य में रोजगार के अवसर घटे हैं और विकास योजनाएं सही तरीके से लागू नहीं हो पाई हैं।”

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट