कटनी खबर डिजिटल न्यूज़— बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 के पन्ना मोड़, सत्संग नगर, गली नंबर 8 के अंतिम हिस्से में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां बिना अनुमति के ज़मीन पर चूना डालकर प्लॉट काटे जा रहे हैं।पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी नगर निगम प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद निगम का अतिक्रमण दस्ता कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उनका कहना है कि नगर निगम की अनदेखी से ऐसा प्रतीत होता है कि यह अवैध प्लॉटिंग उनके सहयोग से या उनकी जानकारी में की जा रही है।राजकिशोर यादव ने यह भी कहा कि ऐसी अवैध प्लॉटिंग से भविष्य में प्लॉट खरीदने वालों को सड़क, नाली, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उस निर्देश का भी उल्लेख किया, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत अवैध प्लॉटिंग को बंद कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएI
बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक–1 में अवैध प्लॉटिंग का मामला गर्मायानगर निगम पर कार्रवाई न करने का आरोप
सम्बंधित ख़बरें


