Friday, November 21, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमहापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लगाई फटकार… बस ऑपरेटर पर पेनल्टी लगाने के...

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लगाई फटकार… बस ऑपरेटर पर पेनल्टी लगाने के निर्देश

बस को तय जगह रोकने के निर्देश

इंदौर/नरेंद्र महावर/खबर डिजिटल/ इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की नई कवायद चल रही है। यातायात के स्पॉट्स को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहे हैं। जिसकी तस्वीर एक बार फिर देखने को मिली, जब वो एमवाय अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान एक सिटी बस उन्हें बीच सड़क पर खड़ी दिखाई दी, तो उन्होंने तत्काल अपना रौद्र रुप दिखा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव को आया गु्स्सा
महापौर पुष्यमित्र भार्गव बुधवार को मेट्रो स्टेशन का दौरा करने के लिए रेसीडेंसी इलाके में जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी एमवाय अस्पताल के सामने पहुंची तो वहां सिटी बस बीच सड़क में खड़ी थी और सवारी उतारने-चढ़ाने का सिलसिला जारी था। जिसके कारण पीछे वाहनों की कतार लग रही थी। इस बात महापौर नाराज हो गए और ड्राइवर पर जमकर बरसे। उन्होंने न सिर्फ बस के ड्राइवर को फटकार लगाई, बल्कि बस ऑपरेटर पर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा जहां सिटी बस की जगह है वहीं खड़ा किया करो।

बस ऑपरेटर पर लगेगी पेनल्टी
महापौर ने सिटी बस कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्थ जैन को निर्देश दिए कि इस बस को संचालित करने वाले बस ऑपरेटर पर पेनल्टी लगाएं। इस तरह की कार्रवाई करके ही ऐसी आदत को रोका जा सकेगा। दरअसल सवारी बैठाने के चक्कर में कई छोटी सड़कों पर भी सिटी बस बीच सड़क में खड़ी हो जाती है, जिसके कारण यातायात जाम हो जाता है। वहीं अब महापौर के कड़े रुख के बाद बस ड्राइवरों के व्यवहार में बदलाव आने की उम्मीद है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट