Chhindwara murder case: छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों हत्या मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जांच के निर्देश दे दिए हैं और मंत्री संपतिया उइके को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में हुई घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। ऐसी घटनाएं सभी को झकझोर देती हैं, दु:ख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं।
सीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है। इस घटना की जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिंदवाड़ा की तामिया तहसील के ग्राम बोदल कछार में युवक द्वारा परिवार के आठ लोगों की हत्या कर स्वयं फांसी लगाने की घटना के संबंध में मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी छिंदवाड़ा जाकर परिवार के लोगों से मिलेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार की ओर से परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।