ग्राम पड़रिया के जनसुविधा केंद्र में चल रहा था अवैध जुआ
एनकेजे थाना पुलिस की रेड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 1.90 लाख का मशरूक़ा जब्त
कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अराजक एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एनकेजे थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा सीएसपी उषा राय के निर्देशन में थाना प्रभारी एनकेजे की टीम ने ग्राम पड़रिया में अवैध जुआ पकड़ा।
जनसुविधा केंद्र में छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार
19 नवंबर की दरमियानी रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पड़रिया के जनसुविधा केंद्र के अंदर कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर अवैध जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
1.90 लाख का मशरूक़ा जब्त
जुआ फड़ से पुलिस ने कुल 1,90,000 रुपए का मशरूक़ा जब्त किया, जिसमें—
नकद 5,000 रुपए
5 मोटरसाइकिलें
5 स्मार्ट मोबाइल फोन शामिल हैं।
आरोपियों के नाम
- रोहित कुमार, निवासी पड़रिया
- राजकुमार बर्मन, निवासी पड़रिया
- आनंद गड़ारी, निवासी पड़रिया
- संतोष पटेल, निवासी पड़रिया
- केदार साहू, निवासी पड़रिया


