कटनी– सौरभ श्रीवास्तव/ थाना एनकेजे पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ई-रिक्शा से 827 पाव देशी अवैध शराब का परिवहन करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दो ई-रिक्शा में अवैध शराब भरकर परिवहन कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना एनकेजे पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर ई-रिक्शाओं को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ई-रिक्शा से कुल 827 पाव देशी अवैध शराब बरामद की गई।जब्त शराब का बाजार मूल्य हजारों रुपए में आंका जा रहा है।चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।थाना प्रभारी एनकेजे ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।