कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। पोस्टमार्टम रूम के ठीक बगल में गंदगी का अंबार जमा है, जहां रोजाना मेडिकल कचरे समेत अन्य कचरा डंप किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।हैरानी की बात यह है कि जहां स्वच्छता सबसे जरूरी मानी जाती है, वहां सफाई कर्मचारी ही कचरा लाकर फेंक रहे हैं। इससे आसपास बदबू फैली हुई है और संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम रूम जैसे संवेदनशील स्थान के पास साफ-सफाई होना तो आवश्यक है, लेकिन यहां उल्टे उसे ही गंदगी का डंपिंग ज़ोन बना दिया गया है।अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी पर उठे सवाललोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग को इस गंदगी की जानकारी होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह स्थिति स्वास्थ्य मानकों के खिलाफ है और आमजन के जीवन से खिलवाड़ जैसी है।जनता की मांग है कि—तत्काल सफाई अभियान चलाया जाएदोषी सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएपोस्टमार्टम रूम के आसपास सफाई और सैनिटाइजेशन की नियमित व्यवस्था हो