कटनी– (सौरभ श्रीवास्तव )सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर कटनी की बेटी अर्चना तिवारी, जो 7 अगस्त को इंदौर–बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से अपने घर कटनी लौटने के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थीं, आखिरकार 13 दिन बाद सकुशल बरामद कर ली गई हैं।सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश जीआरपी और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास से सुरक्षित ढूंढ़ निकाला गया। पुलिस टीम उन्हें भोपाल लेकर पहुंच चुकी है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी और बयान दर्ज किए जाएंगे।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा कि अर्चना 13 दिन तक कहां रही और किन परिस्थितियों में नेपाल सीमा तक पहुंची।अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद उनके परिजन और कटनी वासी गहरी चिंता और बेचैनी में थे। अब उनके सकुशल मिलने से परिवार सहित पूरे कटनी शहर में राहत और खुशी का माहौल है।
एस आर पी भोपाल राहुल लोढ़ा ने दिया बयान