Friday, August 22, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशजबलपुरनर्मदा एक्सप्रेस से लापता अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर से सकुशल बरामद, जीआरपी...

नर्मदा एक्सप्रेस से लापता अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर से सकुशल बरामद, जीआरपी भोपाल लाई”

कटनी– (सौरभ श्रीवास्तव )सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर कटनी की बेटी अर्चना तिवारी, जो 7 अगस्त को इंदौर–बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से अपने घर कटनी लौटने के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थीं, आखिरकार 13 दिन बाद सकुशल बरामद कर ली गई हैं।सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश जीआरपी और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास से सुरक्षित ढूंढ़ निकाला गया। पुलिस टीम उन्हें भोपाल लेकर पहुंच चुकी है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी और बयान दर्ज किए जाएंगे।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा कि अर्चना 13 दिन तक कहां रही और किन परिस्थितियों में नेपाल सीमा तक पहुंची।अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद उनके परिजन और कटनी वासी गहरी चिंता और बेचैनी में थे। अब उनके सकुशल मिलने से परिवार सहित पूरे कटनी शहर में राहत और खुशी का माहौल है।

एस आर पी भोपाल राहुल लोढ़ा ने दिया बयान

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट