Sunday, August 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeभारतकेन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने नकली खाद, बीज बेचने वालों को दिए...

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने नकली खाद, बीज बेचने वालों को दिए सख्त निर्देश…

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायसेन जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। मूंग खरीद की समय सीमा 10 अगस्त तक बढ़ी, कृषि मंत्री शिवराज ने नकली खाद, बीज बेचने वालों को दिए सख्त निर्देश...

नई दिल्ली/ भोपाल/ खबर डिजिटल – केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायसेन के दौरे पर थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के ग्राम बम्होरी, पडरिया जोड़, बरदहा बम्होरी जोड़, साईं खेड़ा और सिलवानी पहुंचकर अतिवृष्टि से पीड़ित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री ने बारिश की मार झेल रहे ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके दर्द को नजदीक से महसूस किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों की वेदनाएं सुनीं, और भरोसा दिलाया कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ गंभीरता से चर्चा की और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेज़ी लाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित तक मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है, और कोई भी परिवार इस संकट में खुद को अकेला महसूस न करे।

संकट की घड़ी में हम साथ खड़े हैं
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यहां बेगम नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है, कई घर तबाह हो गए हैं। मैंने उस क्षेत्र में जाकर देखा है। कुछ घर पूरी तरह धराशायी हो गए हैं। जिन भाई-बहनों के आशियाने इस आपदा में पूरी तरह तबाह हो गए हैं, उनकी पूरी जिम्मेदारी अब हमारी है, सबसे पहली जरूरत है, उन्हें एक सुरक्षित छत देना है। बारिश के इस कहर में एक भी बच्चा खुले आसमान के नीचे ना सोए, इसके लिए अस्थायी घरों की तुरंत व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि, खाने-पीने की सामग्री, जरूरी वस्तुएं और तत्काल राहत राशि का तुरंत इंतज़ाम किया जा रहा है, ताकि कोई भूखा न रहे, कोई बेसहारा महसूस न करे। जिनका घर पूरी तरह बर्बाद हो गया है, उन्हें बाद में मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, जिन किसान बहन-भाइयों की फसलें इस अतिवृष्टि में नष्ट हुई हैं, उनके लिए तत्काल सर्वे करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। एक-एक खेत, एक-एक नुकसान का आकलन होगा और उसकी भरपाई की जाएगी। फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि, फसल ही नहीं, जिनके घरों में रखे सामान का भी नुकसान हुआ है, उनके लिए भी सहायता की व्यवस्था की जाएगी। यह समय केवल प्रशासनिक कार्रवाई का नहीं, बल्कि दिल से साथ खड़े होने का है। इस संकट की घड़ी में दुखी आंखों में आंसू हम नहीं आने देंगे। हम उन्हें थामेंगे, सहारा देंगे, और इस मुश्किल समय से बाहर निकाल कर फिर से मुस्कुराता जीवन देंगे। सरकार आपके साथ है, आपके दुख में सहभागी है, और हर ज़रूरत का इंतज़ाम किया जाएगा।

किसान के हितों की रक्षा में कसर नहीं छोड़ेंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली खाद, बीज की कालाबाजारी को लेकर कहा कि, नकली खाद और बीज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, अगर कोई दुकानदार किसानों को खाद की बोरी के साथ अनचाही दवाई थोपता है, तो उसका लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाएगा। यह किसानों के साथ धोखा है, और हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, आज किसान को ज़रूरत DAP की है, लेकिन उसे ज़बरदस्ती दूसरी दवाइयाँ भी दी जा रही हैं यह सीधा-सीधा शोषण है। ऐसी व्यवस्था किसी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। शिवराज सिंह ने कहा कि, उन्होंने देशभर के मुख्यमंत्रियों और कृषि मंत्रियों को पत्र लिखा है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर किसानों पर किसी भी प्रकार का दबाव डाला जा रहा है, तो तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि, नकली खाद और बीज के खिलाफ फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए जा रहे हैं। हमारा काम है ग़रीबों, किसानों के हित की रक्षा करना उसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

मूंग खरीद की समय सीमा बढ़ी- किसानों को राहत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मूंग खरीद की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। पहले यह समय सीमा समाप्त हो चुकी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर अब 10 अगस्त तक कर दिया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि, एक क्विंटल मूंग पर केंद्र सरकार 2,000 रुपये की सहायता दे रही है, ताकि किसानों को उनकी उपज का समुचित मूल्य मिल सके। वहीं शिवराज सिंह ने कुछ असामान्य गतिविधियों पर चिंता जताते हुए कहा कि, मुझे यह जानकारी मिली है कि कई जगह सर्वेयर गड़बड़ी कर रहे हैं। यह बहुत गंभीर विषय है। अगर कहीं वेयरहाउस या सर्वेयर स्तर पर कोई भ्रष्टाचार हो रहा है, तो तुरंत शिकायत करें सरकार पूरी सख़्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि, वो सतर्क रहें और किसी भी तरह की अनियमितता या शोषण को बर्दाश्त न करें। हमारी सरकार देने वाली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच किसानों को सशक्त करने की है, तो फिर बीच में रुकावटें क्यों आएं? ये सर्वेयर बीच में कैसे आ गए? हम ये नहीं होने देंगे। हर किसान तक उसका हक़ पहुंचे, यही हमारा संकल्प है। कोई भी किसान मूंग बेचने से वंचित न रहे यही हमारी प्राथमिकता है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट