भोपाल/इटारसी । Smart Meters Beneficial for Consumers: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इटारसी के उपमहा प्रबंधक संजीव पांडे ने स्मार्ट मीटर की वस्तु स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर के तेज चलने को लेकर के सिर्फ एक प्रोपेगेंडा बनाया जा रहा है। जबकि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में है फायदेमंद है और सटीक रीडिंग दे रहे हैं। उन्होंने यह बात इटारसी के सोना साबरी पंचायत भवन में आयोजित आमसभा के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं सवालों का उत्तर देते हुए कहानी। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार भी उपस्थित थे। उपभोक्ताओं की शंकाओं को दूर करते हुए उप महाप्रबंधक श्री पांडे ने कहा कि स्मार्ट मीटर आज के समय की जरूरत है। इसमें बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ऑटोमेटिक रीडिंग होती है जिसमें किसी भी तरह की त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। उपाय एप के माध्यम से त्वरित डाटा भी देखा जा सकता है और बिजली के उपकरणों को चलाने के दौरान जो विद्युत उपयोग होती है उसपर निगरानी रख सकते हैं। इस तरह से स्मार्ट मीटर के अनेक फायदे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं की शंकाओं तथा फैलाई जारी अफवाहों को लेकर गंभीर है। हालांकि उपभोक्ताओं के लिए कुछ सामान्य बातें हैं जिसके कारण उन्हें स्मार्ट मीटर को लेकर दिग्भ्रमित भ्रमित किया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर गंभीर है एवं शिकायतों को सुना जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं को बिल के संबंध में जानकारी ना होना, स्मार्ट मीटर के संबंध में जानकारी ना होना और कुछ यूनिट बढ़ने के कारण सब्सिडी से बाहर जाना सिक्योरिटी अमाउंट का लगना आदि ऐसे कारण है जिनके चलते स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। जबकि यह सब अन्य वितरण केंद्र के इलेक्ट्रॉनिक मीटर वाले उपभोक्ताओं के बिलों में भी लगता है और लग कर आ रहा है। यही वजह है कि उपभोक्ताओं को मीटर तेज चलने का भ्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि यूनिट की बात की जाए तो यूनिट में इतना परिवर्तन नहीं है और जिस किसी उपभोक्ताओं की यूनिट में परिवर्तन देखा गया है या एवं परिसर की जांच की गई तो मीटर के रीडिंग के आधार पर ही परिसर का लोड (भार) पाया गया है।
उन्होंने स्मार्ट मीटर के फायदे बताते हुए कहा कि पुराने मीटरों की तुलना में स्मार्ट मीटर फायदेमंद हैं। स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली की खपत पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। साथ ही दिन के टैरिफ में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 20 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जा रही है।