Monday, January 13, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालयूनियन कार्बाइड: हाईकोर्ट से 6 सप्ताह समय मिलने पर सीएम डॉ मोहन...

यूनियन कार्बाइड: हाईकोर्ट से 6 सप्ताह समय मिलने पर सीएम डॉ मोहन यादव ने जताया आभार

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से 6 सप्ताह का समय मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संतोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए हम कचरे को पीथमपुर ले गए थे क्योंकि उसके निष्पादन का एकमात्र स्थान वहीं है। उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट के सामने दोबारा पक्ष रखा और जिस पर माननीय कोर्ट ने भी स्वीकार किया कि सरकार ने आदेश के पहले चरण को पूरा किया है । अब हाईकोर्ट भी एक बार फिर सभी पक्षों की सुनवाई करने के बाद ही कचरा निष्पादन के लिए निर्देश देगी । इसके लिए 6 हफ्ते का समय सभी को दिया गया है । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमने जो कहा था वो किया है । साथ ही जनता किसी अफवाह पर विश्वास न करें । न्यायालय जो भी आदेश देगा हम उसके पालन के लिए प्रतिबद्ध हैं । हमारी पहली प्राथमिकता जनता का विश्वास है ये जनहितैषी सरकार है और इस विश्वास को कायम रखना हमारा काम है । साथ ही इस प्रकरण से जुड़ी सभी जानकारी न्यायालय के समक्ष रखी जाएंगी ताकि ये भरोसा बना रहे ।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट