Friday, August 22, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशWorld Mosquito Day: मलेरिया के खिलाफ ‘स्मॉल बाइट, बिग फाइट’ अभियान के...

World Mosquito Day: मलेरिया के खिलाफ ‘स्मॉल बाइट, बिग फाइट’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

World Mosquito Day

भोपाल/खबर डिजिटल / World Mosquito Day विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जिला मलेरिया कार्यालय भोपाल द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संपन्न हुआ। इस वर्ष विश्व मच्छर दिवस की थीम “अधिक समतापूर्ण विश्व के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना” रखी गई थी। इसी थीम और “स्मॉल बाइट बिग फाइट” अभियान के अंतर्गत जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

खुशखबरी: मोहन सरकार की इस योजना से अब 31 हजार महिलाए बनेंगी लखपति… – Khabar Digital

जिला मलेरिया कार्यालय परिसर में मलेरिया माइक्रोस्कोपी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज एवं महावीर मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के बाद जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मलेरिया व डेंगू नियंत्रण के संदेशों के साथ लोगों को जागरूक किया। साथ ही भोपाल के विभिन्न विद्यालयों में ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा किया गया जिसमें एंबेड टीम ने भी अपनी सहभागिता की। छात्रों ने प्रतियोगिता के माध्यम से मच्छरों से फैलने वाली बीमारियाँ जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया और फाइलेरिया के लक्षण, उनकी रोकथाम और नियंत्रण उपायों पर अपने विचार और रचनात्मकता प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कटनी की अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर से बरामद, रेल एसपी बोले शादी के दबाव से बचने खुद रची थी गुमशुदगी की कहानी – Khabar Digital

इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान प्राचार्य मंजू तिवारी जॉन सुपरवाइजर ब्रजेश गोस्वामी उपस्थित रहे। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव ने कहा कि “मच्छरों से होने वाली बीमारियाँ जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती हैं। सामूहिक प्रयास और जागरूकता ही इनसे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है उन्होंने आगे कहा कि “छोटा सा मच्छर बड़ा खतरा बन सकता है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA उम्मीदवार: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, 9 को होगी वोटिंग – Khabar Digital

इस वर्ष की थीम हमें यह संदेश देती है कि मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना और सभी लोगों को समान रूप से स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना बहुत आवश्यक है।” छात्र एवं छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा “आज हमें यह समझ आया कि मच्छरों से बचाव के छोटे- छोटे उपाय हमारे जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं।” जिला मलेरिया कार्यालय की टीम और एंबेड परियोजना ने लोगों से स्वच्छता अपनाने, पानी के ठहराव को रोकने, मच्छरदानी के उपयोग और समय पर जांच व उपचार कराने की अपील की। इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों प्रमुख एवं प्रबंधन का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में समस्त जॉन प्रभारी, मलेरिया निरीक्षक, फील्ड सुपरवाइजर, फील्ड टीम सहित समस्त लोग उपस्थित रहे।

CM Dr. Mohan Yadav Live: 83 लाख किसानों को खुशियों की सौगात। आ रही दूसरी किस्त की राशि…MP Farmers

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट