शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर SP यशपाल राजपूत ने ध्वजारोहण कर जवानों से सलामी ली और समस्त पुलिस कर्मियों को बधाई देकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।
एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। इस दौरान उन्हौने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया उन सभी को बधाई परन्तु ऐसा नहीं है कि जो पुरस्कृत नहीं किये जा सके वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
एसपी श्री राजपूत ने पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई भी दी। इस अवसर पर एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी शाजापुर गोपालसिंह चौहान, एसडीओपी त्रिलोकचंद पंवार, ,कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, सुन्दरसी थाना प्रभारी जनकसिंह रावत, कालापीपल रविभंडारी, मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला, सुबेदार सोनू, सूबेदार सीमा मोर्या, दीपिका डावर सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।