ASP-SDOP ने किया थानों का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा। प्रदेश मुख्यालय PHQ के निर्देश पर जिले में SP यशपाल राजपूत के मार्गदर्शन में ASP टी.एस.बघेल ने रात्रि में पुलिस थाना सुनेरा का औचक निरीक्षण कर रात्रि गस्त, थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा- बदमाश रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई,पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम  व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सही तरीके से रखने हेतु,साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने के लिए निर्देशित किया।

SDOP ने किया बेरछा थाने का निरीक्षण:-

बेरछा अनुभाग के एसडीओपी त्रिलोक सिंह पवार ने रात्री में  बेरछा पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर थाने के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर , वारंट की तामिली, फरियादियों का एमएलसी रजिस्टर, गुंडा फाइल, निगरानी बदमाश फाइल, विवेचकगण की केस डायरी का बारीकी से परीक्षण किया। एसडीओपी श्री पंवार ने थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा- बदमाश रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम  व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सही तरीके से रखने हेतु, निर्देशित किया गया।  एवं थाने के बल का रोलकाल लेकर कानून व्यवस्था ड्यूटी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment