Biaora By election 2020 : शिवराज ने कहा - शिकारी आएगा जाल बिछाएगा, दाना डालेगा...

biaora rajgarh By election 2020 : लखनवास, विधानसभा ब्यावरा, ज़िला राजगढ़ में आयोजित जनसभा। सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने  कहा - मैं आपका सेवक हूं, जनता मेरी भगवान है। जनता मेरी मालिक हैं। ये हमारी भारतीय संस्कृति है। ये जनता ही लोकतंत्र का असली भगवान है। सभा में शिवराज ने तंज कसते हुए कबूतर की कहानी सुनाई - उन्होने कहा - दिग्गी आयेगा ... शिकारी आएगा जाल बिछाएगा, दाना डालेगा... लेकिन तुम नहीं फसना।

ब्यावरा की सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा - हम जनता को प्रणाम करते है तो वे कहते मैं कहता हूं घुटना टेकता हूं। मैं एक लाख बार जनता को प्रणाम करता हूं।

नवरात्रि का पवान पर्व है। आज हमने बेटियों के चरण धोये और पानी अपने माथे पर लगाया। 

कमलनाथ जी वो हैं जो बहन का अपमान करते हैं। जहां मां बहन और बेटी को इज्जत के नजर देखा जायेगा वहीं भगवान का निवास होगा।

कमलनाथ ने नवरात्रि में एक बेटी का अपमान करते हैं। बाद में कहते हैं मैं भी आईटम, तुम भी आईटम बताओ को बर्दाश्त करेगा।

मैं माफी नहीं मानूंगा,  तुम्हारे शब्द दुनिया ने सुने हैं देखे है। 

याद रखों कमलनाथ जी, मैया सीता का जब हरण हुआ तो सबने रावण को बहुत समझाया लेकिन वे नहीं माने। रावण नहीं माना तो रावण का पूरा वंश समाप्त हो गया।

कांग्रेस पार्टी में दंभ और अहंकार भरा है। इसी दंभ और अहंकार को बर्बाद कर दिया।

लखनवास, ब्यावरा मैं जब हार गये तो हमने का छोड़ो। सवा साल में कमनाथ ने लूटा। वचन पूरा नहीं किया। सबको कह दिया कर्जा माफ। 

मेरे किसान भाईयों कमलनाथ ने ब्याज की गठरी रखी है, मामा उस गठरी को उतारेगा। कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

फसल खराब होने पर कमलनाथ ने ढेला नहीं दिया।

3100 करोड़ रुपए मैने फसल बीमा के दिये। 800 करोड़ रुपए मैने जीरो परसेंट ब्याज का भरा।

कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया,  कमलनाथ हमसे बहुत नाराज है, कहते हैं शिवराज नारियल लेकर चलता है।

हमने विकास किया तो नारियल फोड़ेगे, तुमने विकास किया नहीं तो नारियल कहां से फोड़ोगे।

फिर कहने लगे शिवराज सिंह नंगा भूखा है। हम तो यहीं सिहोर मै पैदा हुए। तुम कहा पैदा हुए।

हमने संबल योजना बनायी 2018 में किसी भी वर्ग के बच्चे हो अगर पढने में अच्छा है तो उसकी फीस मामा भरवायेगा।

बताओं नंगा भूखा अच्छा है या सेठ कमलनाथ, सेठ कमलनाथ तुमने मेरे बहनो के मुंह लड्डुआ के 16 हजार रुपए तक छीन लिये।

हम नंगे भूखे हमने तय किया किया कि एक्सीटेंड में किसी की मौत हो जाये तो हमने तय किया कि अपनी विधवा बहन को 4 लाख रुपए देंगे।

कमलनाथ तुमने गरीबों के कफन के भी 4 हजार रुपए छीन लिये

सभी गरीबों के एक रुपए किलो राशन के छीन लिये। हम नंगे भूंखे तुम सेठ

सिंधिया जी ने कहा वादे किया तो वचन निभाओ ये माने नहीं, अब ब्यावरा में दिग्गी राजा भी आएंगे

सभा में सासंद, बीजेपी कार्यकर्ता, उम्मीदवार नारायण सिंह पवार, रघुनंद शर्मा, राजवर्धन, ममता, प्रेम शंकर वर्मा, विष्णु खत्री, जसवंत सिंह गुर्जर, जगदीश पवार, मोहन सिंह कुशवाह, महेश पालीवाल, रमेश, लक्ष्मी नारायण, मोहन सिंह, भगवती प्रसाद, बहनों-भाईयो उपस्थित रहे.

Share:


Related Articles


Leave a Comment