महाराष्ट्र और इंदौर के बीच बस सेवा स्थागित, जारी किया ये निर्देश

#COVID19 कोरोना वायरस से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए @comindore आकाश त्रिपाठी ने महाराष्ट्र और इंदौर के बीच बस सेवा स्थागित करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने 21 मार्च से 31 मार्च तक इंदौर और महाराष्ट्र विशेषकर मुंबई-पुणे से संचालित बस परिवहन को स्थगित  करने के निर्देश दिये हैं।

इंदौर संभाग ने कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए बस परिवहन सेवा स्थगित कर दी है। जारी आदेश के अनुसार 31 मार्च 2020 तक इंदौर, महाराष्ट्र ( विशेषकर मुम्बई, पूणे के मध्य चलने वाली बसों) पर रोक लगायी गयी है। इंदौर संभाग आयुक्त ने उपायुक्त परिवहन विभाग, अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिये हैं। पत्र में कहा गया है कि - वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रभाव महाराष्ट्र प्रदेश में पाया गया है। जिसकों दृष्टिगत रखते हुए 21 मार्च से 31 मार्च तक इंदौर, महाराष्ट्र के मध्य बस परिवहन सेवा को स्थागित करने की कार्यवाही का निर्देश दिया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment