कलेक्टर ने पत्थर रखकर कन्टूर बोल्डर बण्ड के निर्माण का किया शुभारंभ 

शाजापुर-आदित्य शर्मा। जिले में जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम खोरियाएमा की पहाड़ी पर पत्थर रखकर बोल्डर चेक डेम बनाने की शुरूआत की।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने इन ग्रामों में पहाड़ियों पर जन सहयोग से श्रृंखला में कन्टूर बोल्डर बण्ड बनाने के लिए कहा, ताकि अधिक से अधिक पानी जमीन में उतरे और भूमि का कटाव भी रूके। उचित स्थान पर तालाब निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर जन सहयोग से जल संरचनाओं के गहरीकरण का कार्य कराएं। साथ ही ग्रामीणों को जल संरचनाओं से मिट्टी ले जाने की अनुमति भी दें, ताकि जल संरचनाओं का गहरीकरण हो सके।

कलेक्टर ने ग्राम आरोलिया की निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण करते हुए बारिश के दिनों में गौशाला के भीतर बौछार से आने वाले पानी की रोकथाम करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर गौशाला शुरू करने के लिए भी कहा। 

इस दौरान सहायक कलेक्टर शिवम यादव (आईएएस) कार्यपालन यंत्री पीएचई  विजय सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीईओ  अमृत राज सिसोदिया, तहसीलदार  सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार मो. बड़ोदिया केएल ठाकुर एवं जल ग्रहण परियोजना अधिकारी विश्वास तारे, जिला पंचायत सदस्य लोकेन्द्र सिंह सोलंकी, सरपंच श्रीमती प्रतिज्ञा पाटीदार, सरपंच श्रीमती अनिता पाटीदार, सरपंच करणसिंह राजपूत भी मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment