कलेक्टर Riju बाफना ने कहा मतगणना की संपूर्ण तैयारी 

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-21 देवास (अजा) की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने  संपूर्ण तैयारियॉ कर ली गई है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-21 देवास में आने वाली आठों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम में प्राप्त 14 लाख 63 हजार 743 मतों की गणना संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के जिला मुख्यालयों पर होगी। वहीं शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम से प्राप्त 5 लाख 31 हजार 428 मतों की गणना होगी। 

कलेक्टर ने बताया कि ईवीएम से प्राप्त मतों की गणना तीन कक्षों में होगी। वहीं शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 एवं शुजालपुर एवं कालापीपल के लिए 14-14 टेबलें लगाई जायेगी। शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड तथा शुजालपुर एवं कालापीपल में 19-19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। 

कलेक्टर ने बताया कि 04 जून  को स्ट्रांग रूम निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रात: 7.00 बजे से 7.30 बजे के बीच खोला जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा आठों विधानसभा क्षेत्रों से जानकारी प्राप्त होने के उपरांत की जायेगी। इस मौके पर सहायक कलेक्टर यादव (आईएएस) , जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर 
उपस्थित थे। वहीं मास्टर ट्रेनर डॉ. वीपी मीणा ने मतगणना की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment