#CoronaVirus संक्रमण की रोकथाम सीएम ने की अपील, इन नंबरों पर करें कॉल

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने #CoronaVirus संक्रमण की रोकथाम के संबंध में प्रदेशवासियों को संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन तक घर में रहने की अपील की। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि जरूरी सामान की कोई कमी नहीं होगी। हर सर्दी, खांसी, बुखार की बीमारी कोरोना का संक्रमण नहीं है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। हम इलाज की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं। आप सभी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 104 और 181 पर कॉल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने #COVID19 महामारी के चलते लिये गये राहत संबंधी निर्णयों की भी जानकारी दी।

सहायता पैकेज की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रभावित होने वालों के लिये सहायता पैकेज की घोषणा. सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दो माह का एडवांस भुगतान, मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता, जनजातियों परिवारों के खातों में दो माह की एडवांस राशि, मध्यान्ह भोजन के लिये 65 लाख 91 हजार विद्यार्थियों के खाते में 156 करोड़ की राशि, वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से आयुक्तों, आई.जी. कलेक्टरों, एस.पी. अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment