किसानो ने किया प्रदर्शन, ट्रैक्टर के साथ निकाली रैली, सर्वे की रखी मांग
शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय पर हजारों की संख्या में पहुंचे किसानो ने भारतीय किसान संघ के बेनर तले ट्रैक्टर रेली के साथ पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनिषा वास्कले को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। किसानो ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सोयाबीन की खराब फसलों का जल्द सर्वे कराया जाये। सर्वे नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन स्थानीय टंकी चौराहे पर किया गया जिसमें संघ के प्रदेश संगठन मंत्री महेश चौधरी एवं जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
संगठन मंत्री ने किसानों को संबोधित कर किसानों के अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई और बताया कि अन्नदाता किसान संगठन के साथ एक जुट होकर बड़ी से बड़ी समस्याओं को उसे अपने हाल से हल करवा सकते है। भारतीय किसान संघ अनेक वर्षों से किसानों को जागरूक करता आ रहा है और आगे भी किसानों के अधिकार के लिए खड़ा रहेगा और कहां की वर्तमान आपदा को देखते हुए शासन व प्रशासन स्तर पर बात की जाएगी। जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार ने कहा कि किसान को उसका अधिकार आज तक नहीं मिल पा रहा है एक भी कार्यालय ऐसा नहीं बना जहां किसानों को सम्मान दिया जा रहा है जिस कार्यालय में किसानों का सम्मान नहीं होगा भारतीय किसान संघ उस कार्यालय में तालाबंदी करेगा जिला प्रचार प्रमुख मुकेश पाटीदार बताया कि अभी इस जिले की सभी तहसीलों में ज्ञापन के माध्यम से सरकार को जल्द सर्वे करवाने के लिए सूचना दी जा रही है आने वाले समय में अगर जिले के किसानों को राहत राशि बीमा राशि नहीं दी जाती है तो जिला केंद्र परअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इन मुद्दों को लेकर सौपा ज्ञापन :-
(1) जिले में लगातार 45 दिन तक बारिश नहीं हुई है जिसके कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है जिसे जल्द सर्वे करवा कर किसानों को राजस्व परिपथ में कांतिका 64 के अंतर्गत 35000 रात राशि एवं ₹48000 के मान से बीमा राशि दी जावे जिले में अनेक गांव में घरेलू ट्रांसफार्मर अवरलोड हो रहे है उन्हें अंडर लोड किया जाए गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर 25 25 दिनों में बदले जा रहे हैं जेल ट्रांसफर तुरंता बदला जाए शाजापुर जिला प्याज उत्पादक जिला है जिसे एक उत्पाद एक फसल किस श्रेणी में रखा गया है अभी वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 40% निर्यात शुल्क लगाया है जिससे तुरंत हटाया जावे एवं जिले में मेफेट कंपनी द्वारा प्याज खरीदी केंद्र की स्थापना की जाए
जिले में वन्य प्राणियों द्वारा खेतों में भयंकर नुकसान हो रहा है जिससे किसान खेती छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं सरकार नुकसान की 35000 रुपए हेक्टेयर के मान से मुआवजा राशि दी जावे एवं किसानों को बाउंड्री वॉल करने के लिए 80% सब्सिडी दी जाए। जिले में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है सभी नदी नाले तालाब डेम खाली पड़े हैं वाटर लेवल नहीं के बराबर है से रबी सीजन में किसान खेती नहीं कर पाएंगे जिले में सुख के हालात बने हैं इसे देखते हुए सरकार जिले के किसानों को 1000 करोड रुपए विशेष पैकेज देकर आर्थिक मदद किये जाने सहित अन्य सभी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया, राज बहादुर सिंह गुर्जर, अनिल पाटीदार, मुकेश पाटीदार जिला सदस्य ललित नागर, मीडिया प्रभारी कमाल कराड़ा, सत्यनारायण पाटीदार, ज्ञान सिंह गुर्जर, गजराज सिंह, दिनेश मंडलोई, दिनेश, भारत सिंह नाहर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।