मतदाताओं की दिखी लम्बी-लम्बी कतारें, कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले की तीन विधानसभाओं शाजापुर, शुजालपुर व कालापीपल में कुल 835 मतदान केन्द्रो में से 204 क्रिटिकल मतदान केन्द्र बनायें गये है। जिन पर माइक्रो आब्जर्वर्स तैनात किये गये हैं। जिले में 3000 से अधिक सुरक्षा बल विभिन्न मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये है। मतदान संपन्न कराने के लिए 85 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए है, जिन्हें 2-2 ईवीएम मशीनें भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर किशोर कन्याल व एसपी यशपाल राजपूत ने अपने मताधिकार का   उपयोग कर कलेक्टर श्री कन्याल ने अपना मतदान वार्ड क्रं-2 के मतदान केन्द्र किया वहीं एसपी यशपाल राजपूत ने वार्ड क्रं.4 के मतदान केन्द्र पर परिवार के साथ अपना मतदान किया।

गूगल शीट विकसित कर नवाचार किया गया:-

शाजापुर में मतदान की जानकारी रियल टाईम पर प्राप्त करने के लिए गूगल शीट विकसित कर नवाचार किया गया, जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सराहा गया है। गूगल शीट पर पीठासीन अधिकारी मतदान की जानकारी सहित अन्य जानकारियां भी दर्ज कर रहे है, जिससे जिला मुख्यालय पर तत्काल सूचना प्राप्त हो रही है।

25 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये:-

जिले में 25 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन आदर्श मतदान केन्द्रों में 08 शाजापुर, 08 शुजालपुर एवं 09 कलापीपल विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं।

21 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा संचालित किये जा रहे :-

11 मतदान केन्द्र शाजापुर, 08 शुजालपुर एवं 02 मतदान केन्द्र  कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में बनायें गये है। जिले के 60 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था भी की गई है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment