मतदान दल EVM मशीनें लेकर 835 पोलिंग बूथ के लिए रवाना

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले की तीन विधानसभाओं में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई जिनके माध्यम से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए स्थानीय आईटीआई परिसर से EVM मशीनें व सामग्रीयॉ लेकर रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल ने नेतृत्व में शाजापुर, शुजालपुर व कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में 835 मतदान केन्द्र बनायें गये है। वहीं 245 केंद्र क्रिटिकल मतदान केन्द्र शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल ने बताया कि जिले में 835 मतदान केन्द्र बनायें गये है। जिले में 17 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र क्रं.167 शाजापुर, विधानसभा क्षेत्र क्रं.168 शुजालपुर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रं.169 कालापीपल में मतदान कराने के लिए रिजर्व दल सहित 920 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, क्रमांक-2 एवं क्रमांक-3 तथा 100 मतदान अधिकारी क्रमांक-4 बनाए गये हैं।
कुल 3780 मतदान अधिकारी है। उन्हौने बताया कि जिले में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 94 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं। 223 माइक्रो आब्जर्वर्स बनाए गए हैं। 03 सहायक व्यय प्रेक्षक बनाए गए हैं। एसएसटी के 27, एफएसटी के 18, वीवीटी के 09 एवं वीएसटी के 12 सदस्य बनायें गयें है। एकाउंटिंग टीम के 12 सदस्य तथा कन्ट्रोल रूम के 110 सदस्य बनायें गयें है।
एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि जिले की तीन विधान सभा क्षेत्र के लिए 245 केंद्र क्रिटिकल मतदान केन्द्र बनाये गये। जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बेहतर कानून व्यवस्था रखी जा रही है। इस दौरान एडीएम बी.एस.सोंलकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोंर, एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल राठौर, एसडीएम शाजापुर नरेन्द्रनाथ पाण्डे, एसडीएम शुजालपुर सत्येन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर व शुजालपुर रिटर्निग अधिकारी महेन्द्रसिंह किरार, एसडीओपी बेरछा त्रिलोकचंद पवांर, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, ईई पीडब्लूडी एम.एस.डेहरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, एसडीओ पीडब्लूडी हर्षवर्धन सिंह मुवेल, जिला संयोजक आदिमजाति श्रीमती मधु मंडलोई सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।