Friday, January 17, 2025
No menu items!
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीकेंद्र सरकार टिकाऊ इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जों के निर्माण को बढ़ावा देने की योजना...

केंद्र सरकार टिकाऊ इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जों के निर्माण को बढ़ावा देने की योजना लाएगी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश में टिकाऊ इलेक्ट्रॉनिक कल-पुर्जों के निर्माण को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले 99 प्रतिशत से भी अधिक मोबाइल फोन अब देश में ही निर्मित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल एप्पल अपना नया फोन भारत में बनाएगा।

श्री वैष्णव ने कहा कि 2013-14 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विनिर्माण 29 अरब डॉलर का था, जो 2022-23 में बढ़कर 105 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही, सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 2 ट्रिलियन डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें रेल, सड़क, हवाई अड्डे और बंदरगाह शामिल हैं।

मंत्री ने यह भी जोर दिया कि सरकार सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बड़े खिलाड़ियों के तकनीकी एकाधिकार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और नवाचार को बढ़ावा मिल सके।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट