Thursday, March 27, 2025
No menu items!
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp पर वॉयस रिकॉर्ड करना होगा आसान, नए अपडेट में ये है...

WhatsApp पर वॉयस रिकॉर्ड करना होगा आसान, नए अपडेट में ये है खास

एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्स्ट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द एक नया अपडेट लेकर आ रही है। इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप पर वॉयस रिकॉर्ड करना और भी आसान हो जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप अपने आने वाले अपडेट में लॉक्ड रिकॉर्डिंग (Locked Recording) फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉयस रिकॉर्ड करते हुए उसे लॉक कर सकेंगे। दरअसल अभी यूजर्स को वॉयस मैसेज भेजते समय रिकॉर्ड का बटन होल्ड करने रखना पड़ता है।

व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद पूरी रिकॉर्डिंग के दौरान बटन को दबा कर रखने की ज़रुरत नहीं होगी, सिर्फ एक बार बटन प्रेस करके अपनी बात की रिकॉर्डिंग शुरू की जा सकेगी और फिर खत्म होने पर वापस रिकॉर्ड आइकन को प्रेस करना होगा।रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के नए फीचर का फिलहाल एंड्रॉयड के दो बीटा वर्जन 2.18.70 और 2.18.71 पर परीक्षण चल रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि व्हाट्सएप का ये नया अपडेट आईओएस यूजर्स के लिए पिछले हफ्ते ही लॉन्च कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च के आखिर में इस अपडेट को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। ‘लॉक्ड रिकॉर्डिंग’ फीचर की मदद से यूजर्स को पूरी रिकॉर्डिंग के दौरान बटन प्रेस करके नहीं रखना पड़ेगा।

अपडेट में मिलेगी प्रिव्यू की सुविधा – 

व्हाट्सएप के नए अपडेट में लॉक्ड रिकॉर्डिंग’ के अलावा भी कई नए फीचर दिए जाएंगे, इनमें वॉयस रिकॉर्ड प्रिव्यू फीचर भी शामिल है। यूजर लॉक्ड रिकॉर्डिंग से आवाज को रिकॉर्ड करने के बाद उसका प्रिव्यू भी सुन सकेंगे। इसके चलते रिकॉर्डिंग में किसी भी तरह की गलती का पता लगाया जा सकेगा। ऐसे में वॉयस रिकॉर्डिंग को लेकर होने वाली गलती पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट