Amethi : लॉकडाउन के दृष्टिगत अमेठी जनपद में पुलिस द्वारा निरन्तर किये जा रहे गरीबों के सहयोग के क्रम में आज थाना गौरीगंज में जरूरतमंदों को बांटा गया आवश्यक खाद्य सामाग्री ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो को आवश्यक खाद्य सामाग्री आदि पंहुचाये जाने के क्रम में आज दिनांक 12.04.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दयाराम व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर द्वारा थाना गौरीगंज पर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत खाद्य सामग्री जिसमें आटा, दाल, चावल, नमक और मसाला आदि के पैकेट वितरित कर जरूरत मंद लोगों का सहयोग किया गया । जिससे किसी को भी खाने-पीने की कोई समस्या ना हो।