अमेठी । भादर ब्लाक के अयोध्या नगर मे आज हिन्दू युवा बाहिनी ने एक समरसता कायम करने के लिये खिचडी भोज का बिशाल आयोजन बाग में बुधवार दोपहर ¨हिन्दू युवा वाहिनी ने किया कार्यक्रम जिसमे युवा बाहिनी के मंडल अध्यक्ष आशीष सिहं और जिला अध्यश्क्ष बिशिष्ट प्रभारी रजनीश सिहं रहे इसका संचालन बिधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु उपाध्याय भेटुआ ब्लाक प्रभारी सियाराम अग्रहरी रितेश सिहं ब्लाक अध्यक्ष महामन्त्री सैलेन्द्र सिहं दीपक सिहं ज्ञानप्रकाश बेलौरा अनुग्रह नारायण रहे मुख्य रूप से रहे मुख्य अतिथि आशीष ने अपने सम्बोधन मे कहा कि ¨हिन्दुत्व की अलख ही एक भोज है जिला अध्यक्ष रजनीश ने कहा की हिन्दुओ की एक जुटता पर हजारो लोगो का आभार ब्यक्त किया
कार्यक्रमों का आयोजन ब्लाक स्तर पर व दलित बस्तियों में भी किया जाना चाहिए। इससे संपूर्ण ¨हिन्दू जनमानस में एक नई चेतना जागृत होगी जो हमारे राष्ट्रवादी अभियान को एक गति प्रदान करेगा। विशिष्ट अतिथि व सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा समरसता भोज का उद्देश्य ¨हिन्दू समाज को एक सूत्र में बांधना है। कार्यक्रम में लोगों का उत्साह दिखा हेमन्त सिहं नीरज ओझा महेश सोनी नरेन्द्र दुबे अखंड सिहं आकाश सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे