Wednesday, November 13, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीसमाज के हर वर्ग को नशा मुक्ति के लिए जागरूक होना जरूरी 

समाज के हर वर्ग को नशा मुक्ति के लिए जागरूक होना जरूरी 

भेटुआ ,अमेठी। देश की भावी युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता विकास व नशा मुक्ति जैसे विशिष्ट उद्देश्यों से प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में क्षेत्र के गणमान्य पत्रकारों के साथ विशिष्ट जन भी मौजूद रहे। हर्षित प्रांजलि जन कल्याण विकास संस्थान मनियारपुर धमौर की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के संरक्षक पण्डित आनंद पाल त्रिपाठी ने युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकास पर बल दिया। बढ़ती हुई नशा प्रवृत्ति को दूर करने व उनमे रोजगार सृजन के लिए तत्पर रहने को भी बल दिया। गणतंत्र दिवस पर युवाओं को सन्देश देते हुए संरक्षक ने कहा कि हर्षित प्रांजलि जन कल्याण विकास संस्थान गरीबों, असहायों के उत्थान के कार्य मे संलग्न है।

हम सभी एकजुट होकर समूह में समाज के लिए कार्य करेंगे तो ऊर्ध्वगामी विकास देश का  होगा। संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह युवाओं के विकास  पर बल दिया। पत्रकार वार्ता में राकेश यादव, जितेंद्र शर्मा ,अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार तिवारी, राजीव शुक्ला,के साथ ग्राम प्रधान नूरपुर सोमेश सिंह व युवाओं की सहभागिता रही। संरक्षक पण्डित आनंद पाल त्रिपाठी ने सहभागिता कर रहे पत्रकारों ,युवाओं को सम्मानित भी किये। रिपोर्ट -डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट