अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुॅंचे राहुल गांधी का जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज गौरीगंज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी मुसाफिरखाना में समर्थकों और व्यापारियों से मुलाकात की। जीएसटी को लेकर व्यापारियों अपनी समस्याएं राहुल गांधी के सामने रखी। गौरीगंज में राहुल के दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाईयों की कांग्रेस नेताओं से झड़प हो गई। कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन पर पक्षपात करने का विरोध करते हुए धरना देना शुरू कर दिया। हालत काबू में न आते देख पुलिस को लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ा।