प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) – नगर कोतवाली क्षेत्र Bhupiyamau police station (भूपियामऊ पुलिस स्टेशन) अंतर्गत दुर्घटना का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर एक भाई की मौत हुई है, दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल। रेलवे ट्रैक के समीप आज सुबह में छत-विछत शव देखकर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस थाने को दी। मौके पहल पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का मालूम पड़ रहा है। हालांकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है। जिसने ट्रेन से दुर्घटना की बाद कही है।
घायल व्यक्ति उमेश सुत हीरालाल निवासी रायबरेली का बताया जा रहा है। मृतक सुशील और घायल उमेश दोनों सगे भाई थे। घायल उमेश ने बताया की विश्वनाथगंज में बन रहे मैरिज हाल में हम दोनों काम कर रहे थे। दोनों भाई ट्रेन से अपने घर रायबरेली जा रहे थे। ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज रज्जन राव अपने हम राहीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को मेडिकल कॉलेज और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत भीलमपुर गांव रेलवे ट्रैक के समीप का मामला है।