नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी दूनवासियों के साथ योग करेंगे। पीएम मोदी के देहरादून दौरे के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गर्इ हैं। योग दिवस के लिए एफआरआइ को भी पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। पीएम मोदी के साथ योग करने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है। हर किसी को योग दिवस की सुबह का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इस सुबह वो देश के प्रधानमंत्री के साथ योग और उनसे संवाद करेंगे।
‘वर्षा योग’ की स्थिति
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन बारिश हुर्इ तो ऐसी स्थिति में वर्षा योग किया जाएगा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावनाएं कम ही हैं। हालांकि इसके लिए भी अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बारिश के आसार देखते हुए योग मैट के साथ ही शू बैग और वाटर प्रूफ मोबाइल पाउच का इंतजाम किया गया है। योग दिवस के दिन सुबह पांच बजे के बाद किसी को भी एफआरआइ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कूड़े के निस्तारण के लिए कम्पेक्टर मशीन
एफआरआइ में कूड़े के निस्तारण के लिए कम्पेक्टर मशीन लगार्इ गर्इ हैं। साथ ही कूड़ा इकट्ठा करने और सफार्इ के लिए पर्याप्त कर्मी तैनात रहेंगे। बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य व्यवस्थाएं भी कर ली गर्इ हैं।