Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीभेटुआ लिंक मार्ग जर्जर, नेताओं ने दी चेतावनी

भेटुआ लिंक मार्ग जर्जर, नेताओं ने दी चेतावनी

अमेठी। भेटुआ लिंक मार्ग इस कदर जर्जर हो चला है कि राहगीर अब सफर करने से कन्नी काट रहे है। राष्ट्रीय ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड कार्यदायी संस्था ने सात साल पहले सड़क पुर्ननिर्माण कराया इस सड़क के लिए तत्कालीन विधायक डा0 अमिता सिंह ने बजट कार्यदायी संस्था को मुहैया कराया सड़क के सबिंदा ठेकेदार अशोक कुमार मिश्रा रहे। लेकिन अब अमेठी रजबहा से निगहुवां पुल से पूरे टीकाराम ,पूरे बेनीराम भेटुआ को जोडने वाली सड़क की पटरी बह चली है। 

जर्जर सड़क दुर्घटना के लिए दावत दे रही है। भेटुआ लिंक मार्ग को आरईएस विभाग से लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड निर्माण एंजेंसी को सड़क सौपने की बात अरसे से चल रही है। लेकिन सड़क को लेक निर्माण विभाग में शामिल करवाने के नाम पर सिर्फ हवाहवाई चर्चाए चल रही है। लेकिन लिखा पढी कोई आगे आने को तैयारनही है। 

सड़क से भरेथा,भेटुआ और बैसेडा ग्राम पंचायत के लोगो का आवागमन जुडा है।सड़क के मरम्मत और पैच निर्माण करवाने की मांग भाजपा काशी प्रांत के महामंत्री काशी प्रसाद तिवारी, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला भाजपा नेता आशीष शुक्ला ने जिलाधिकारी से की है। काग्रेस नेता बम्हप्रकाश शुक्ला, रामप्रकाश शुक्ला संदीप तिवारी अमर सिंह बनवासी रामकिशुन पाल अशोक कुमार मिश्रा प्रधान अरसहनी राधिका प्रसाद मिश्रा लौका पुर प्रधान स्वामी प्रसाद पाठक भेटुआ प्रधान अनिल शुक्ला बैसडा प्रधान बद्री प्रसाद सिंह आदि ने भेटुआ पूरे बेनीराम संपर्क मार्ग को आरइएस विभाग से लोक निर्माणविभाग में सड़क शामिल करायी जाय नहीं तो धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। 

इधर, अमेठी। लोक सभा क्षेत्र अमेठी के 16 विकास खंडो मे ब्लाक काँग्रेस कमेटी रविवार को बैठक हुई। ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई मे बैठक के एजेंडे पर चर्चा की।इस मौके पर विधान सभा के विधान सभा प्रभारी बैठक की बिदुओं पर विचार विमर्श किया। विकास योजनाओ पर प्रस्ताव न्याय पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन तथा संगठन से जुडे लोगो के प्रार्थना पत्रो विचार सेक्टर अध्यक्ष के कार्यो की समीक्षा किसानो के सुविधाए खाद्य बीज पानी बिजली और रोस्टर पर चर्चा आदि बिदुओ पर पार्टी मंथन किया। तथा बूथ अध्यक्षां को सक्रिय करने के लिए विधान सभा प्रभारी ने ब्ंलाक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौपी। अमेठी विधान सभा क्षेत्र के भेटुआ, भादर, सग्रामपुर, अमेठी, के ब्लाक कार्यालय पर जिला महामंत्री नरसिंह बहादुर सिंह ने बैठक कर कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट