Friday, October 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटेक्नोलॉजी2021 तक 50% स्मार्टफोन में होंगे तीन या इससे अधिक कैमरा सेंसर

2021 तक 50% स्मार्टफोन में होंगे तीन या इससे अधिक कैमरा सेंसर

स्मार्टफोन कंपनियों के बीच ‘मेगापिक्सेल वॉर’ बढ़ रहा है, विश्व स्तर पर बेचे जाने वाले 50 प्रतिशत स्मार्टफोन में 2021 के अंत तक तीन या उससे अधिक कैमरा सेंसर होंगे। यह भविष्यवाणी काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक नई रिपोर्ट में की गई है।

2019 में, ओरिजनल इक्विप्मेंट मैन्यूफैक्चरर (OEM) ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ अब एक और कदम आगे ले जा रहे हैं जो यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है। मार्च 2018 में वैश्विक स्तर पर बिकने वाले लगभग छह प्रतिशत स्मार्टफोन में तीन या अधिक रियर कैमरा सेंसर थे। यह आंकड़ा 2019 के अंत तक 15 प्रतिशत और 2020 के अंत तक 35 प्रतिशत तक जाने की संभावना है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के डिवाइसेस एंड इकोसिस्टम के सीनियर एनालिस्ट ने कहा, ‘ड्यूल कैमरे को अपनाने के ट्रेंड की तरह, ट्रिपल कैमरा फिक्चर शुरू में ऊंची कीमत वाले स्मार्टफोन में दिखाई देता था। हालांकि, 2018 के अंत और 2019 की शुरुआत में, यहां तक कि अफोर्डेबल प्रीमियम और मिड-टीयर प्राइस बैंड में स्मार्टफोन में तीन या अधिक कैमरे थे।’

इस साल अप्रैल तक लॉन्च किए गए 40 से अधिक स्मार्टफोन में तीन या अधिक कैमरे थे। इनमें से, 30 लॉन्च इस साल की पहली तिमाही में थे। हुआवे और सैमसंग इस अडॉप्शन को लीड कर रहे हैं।

हुआवे मेट और पी सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज, न्यू गैलेक्सी फ्लैगशिप और वीवो वी15/प्रो कुछ मौजूदा मॉडल हैं जो ट्रिपल या उससे अधिक कैमरा सेंसर में पैठ बना रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल और वनप्लस सहित अन्य OEM इस साल के आखिर में शामिल होंगे। स्मार्टफोन प्लेयर्स को साल 2019 की दूसरी छमाही (एच 2) में 64 एमपी और अधिक के साथ मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है।

वे कहते हैं कि साल 2020 में, हम 100MP और उससे अधिक के कैमरा रिजॉल्यूशन वाले स्मार्टफोन उम्मीद करते हैं। गूगल के पास अपने फ्लैगशिप पिक्सल फोन में ड्यूल कैमरे भी नहीं हैं और सॉफ्टवेयर के जरिए शानदार इमेज क्वॉलिटी पर टिका है। हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट में ड्यूल कैमरा सेंसर अपनाने के साथ, गूगल पर अपने आगामी फ्लैगशिप में इसे इंटीग्रेट करने का दबाव होगा।’

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट