नईदिल्ली. IPL का 39वां मुकाबला करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Royal Challengers Bangalore की टीम, सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad के खिलाफ मैच खेलने के लिए हैदराबाद पहुंची। इस दौरान कैप्टन विराट कोहली Virat Kohli की टीम सहित हैदरबादी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के घर बिरयानी खाने पहुंचे, हालांकि बताया जा रहा है कि कोहली को इसके लिए पहले से न्योता मिला था तो सोमवार को कोहली Hyderabadi biryani बिरयानी खाने गेंदबाज सिराज के घर अपनी टीम के साथ पहुंच गए। बिरयानी खाते समय विराट कोहली ने इशारों में बताया की बिरयानी बहुत टेस्टी बनी है।