Tuesday, November 12, 2024
No menu items!
spot_img
Homeकरियरगूगल से मिला 1 करोड़ का पैकेज, बेटी का संकल्प हुआ पूरा

गूगल से मिला 1 करोड़ का पैकेज, बेटी का संकल्प हुआ पूरा

पटना. बिहार की राजधानी पटना के एक छोटे से गांव में रहने वाली बेटी मधुमिता शर्मा ने बिहार का नाम रौशन कर दिया। मधुमिता शर्मा को दुनिया की मानी जानी वाली सबसे बड़ी कंपनी गूगल ने 1 करोड़ का पैकेज पर टेक्निकल सॉल्यूशन इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया। पटना खगौल गांव की रहने वाली मधुमिता को सबसे पहले स्विट्जरलैंड में गूगल के हेड ऑफिस में जुवॉइन करने के लिए बुलाया गया है। 

सात राउंड में हुआ इंटरव्यू  
इस सफलता के लिए मधुमिता को पहले सात राउंड में इंटरव्यू पास करना पड़ा। यह इंटरव्यू विदेश में लिया गया। यह ढाई महीने तक अलग-अलग देशों में ऑनलाइन इंटरव्यू होते थे। इसके लिए बैंगलूर में एक, सिडनी में दो, सिंगापुर में एक और स्विट्जरलैंड में तीन इंटरव्यू हुए। मधुमिता ने इंटरव्यू के लिए 6 से 7 महीने पूरी तैयारी की, जिसके बाद मंगलवार को 1 करोड़ के पैकेज पर नियुक्त किया गया।

गूगल में जाने की ठानी
मधुमिता शर्मा की प्रारंभिक पढ़ाई पटना के डीएवी स्कूल में हुई। जिसके बाद राजस्थान के जयपुर स्थित आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया। उसने पहले से ही गूगल में जाने की ठानी थी। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की। मधुमिता ने अमेजन और मर्सिडीज जैसी कंपनियों में भी सफलता प्राप्त की है। लेकिन गूगल में जाना उसका संकल्प था।

देश का नाम रौशन
गूगल में नौकरी लगने से मधुमिता शर्मा ने देशभर में अपने पिता और देश का नाम रौशन किया। पिता सुरेंद्र शर्मा आरपीएफ में सहायक कमांडेंट पद पर है, साथ ही एक भाई इंजीनियर और एक बहन डॉक्टर है। मधुमिता की मां घरेलू महिला है।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट