Tuesday, October 22, 2024
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारएसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स ने लॉन्च किया सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स

एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स ने लॉन्च किया सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स

भारत की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स ने आज व्यापक प्रावधानों वाले उत्पाद, ‘सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स’ के लॉन्‍च की घोषणा की है। इस उत्‍पाद का लक्ष्य ग्राहकों के लिए एक विस्‍तृत स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा पॉलिसी की उपलब्ध्ता सुनिश्चित करना है, जिससे उनकी स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा संबंधी सभी आवश्‍यकताओं की पूर्ती हो सके और वे अस्‍पताल में भर्ती होने पर चिकित्‍सा के खर्चों के बोझ से बच सकें। 

यह पॉलिसी सुरक्षा की विस्तृत रेंज प्रदान करती है, जिनमें 27 सामान्य कवरेज और 7 वैकल्पिक कवरेज  शामिल हैं। इस उत्‍पाद के तहत 4 प्‍लान्‍स हैं, जो 3 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के बीमित राशि के विकल्‍पों की एक व्‍यापक श्रृंखला प्रदान करते हैं। ग्राहक इन योजनाओं की पॉलिसी के लिये एक से लेकर तीन साल तक की अवधि चुन सकते हैं। यह उत्‍पाद विभिन्न वर्गों के ग्राहकों के लिये डिजाइन की गई है, जिनमें कम आय वालों से लेकर एनआरआई तक सभी आय वर्गों के लोग शामिल हैं।

एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स के पूर्ण-कालिक निदेशक, आनंद पेजावर ने कहा, ‘’एसबीआई जनरल में हम अपने ग्राहकों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के व्‍यापक समाधानों के माध्‍यम से अच्‍छी गुणवत्‍ता की स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुलभ कराने के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं। इस मिशन के अनुसार, हमने एक समर्पित हेल्‍थकेयर वर्टिकल बनाकर अपना फोकस बढ़ाया है, जो न सिर्फ विशिष्ट आवश्‍यकताओं पर आधारित उत्‍पाद पेश करता है, बल्कि इन-हाउस मॉडल से दावों पर काम भी करता है। इस बढ़े हुए फोकस के हिस्से के रूप में सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स को लॉन्‍च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह स्वास्थ्य बीमा उत्पाद श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ कवरेज और विशेषताओं से भरा है। ‘सुपर हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स’ के साथ हम ‘’रीइंश्‍योर बेनेफिट’’ देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका मतलब है बीमित राशि का पहले दावे से ही विभिन्‍न रूपों में असीमित बार के लिये रिफील करना।‘

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट