भोपाल। मतदाता सूची में गड़बड़ियों के बाद से आयोग ने निगरानी शुरू कर दी है। इसी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत 9 अप्रैल को दो दिवसीय मप्र के प्रवास पर रहेंगे। वे 9 अप्रैल को इंदौर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में वोटर लिस्ट के संबंध में चर्चा करेंगे। 10 अप्रैल को भोपाल में बैठक लेंगे। दोनों बैठकों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहेगें। रावत के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आयोग की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि हाल ही में हुए कोलारस व मुंगावली उपचुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ियों के बाद से आयोग ने निगरानी शुरू कर दी है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आयोग को शिकायत भेजी थी कि प्रदेश के हर जिले की मतदाता सूची में गड़बड़ियां हुई हैं। पूरे प्रदेश में इसकी जांच होना चाहिए। इसके बाद आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि रावत इस संबंध में अफसरों से बातचीत करेंगे। यही वजह है कि भोपाल कलेक्टर ने ऐसे मतदाताओं की सूची सार्वजनिक कर दी है, जिसमें मृत व्यक्ति या जिले से बाहर जाने वालों के नाम हैं।