Thursday, January 2, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारच्वाइस फिनसर्व ने पैसाबडी और श्योरवर्थ के रिटेल लैंडिंग बिजनेस का अधिग्रहण...

च्वाइस फिनसर्व ने पैसाबडी और श्योरवर्थ के रिटेल लैंडिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने की घोषणा की, एयूएम में होगी 75 प्रतिशत की वृद्धि

  • पैसाबडी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और श्योरवर्थ फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के रिटेल लैंडिंग बिजनेस का अधिग्रहण
  • च्वाइस फिनसर्व का कुल एयूएम ₹457.68 करोड़ से बढ़कर ₹801 करोड़ हो जाएगा, जिसमें ऑफ बुक एयूएम भी शामिल है
  • राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में शाखा नेटवर्क 71 से बढ़कर 168 स्थानों पर पहुंच जाएगा
  • कर्मचारियों की संख्या 536 से बढ़कर 1,180 हो जाएगी
  • इस महत्वपूर्ण कदम से एमएसएमई ऋण को और बढ़ाने और ग्रीन फाइनेंस पर फोकस को मजबूत करने में मिलेगी मदद।

मुंबई  – च्वाइस इंटरनेशनल लिमिटेड की एनबीएफसी शाखा च्वाइस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड ने आज पैसाबडी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और श्योरवर्थ फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के रिटेल लैंडिंग बिजनेसs के अधिग्रहण की घोषणा की। इस रणनीतिक कदम के बाद च्वाइस फिनसर्व की रिटेल लोन सेगमेंट में मौजूदगी के साथ-साथ इसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का भी काफी विस्तार होगा। ये अधिग्रहण एक स्लंप सेल ट्रांजेक्शन के तहत किए जाएंगे जो आवश्यक मंजूरी के अधीन होंगे।

इस अधिग्रहण में जयपुर मुख्यालय वाली दोनों कंपनियों के रिटेल लोन पोर्टफोलियो, टीम का आकार, संचालन और इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल है। राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश (एमपी) में एक स्थापित एमएसएमई ऋणदाता, पैसबडी फाइनेंस, ₹278.54 करोड़ एयूएम का पोर्टफोलियो लाएगा, जबकि एमएसएमई ऋण और किफायती आवास ऋण में विशेषज्ञता रखने वाली श्योरवर्थ फाइनेंशियल सर्विसेज, च्वाइस फिनसर्व में ₹65.38 करोड़ एयूएम जोड़ती है। इस तरह कंपनी का कुल एयूएम ₹801.6 करोड़ हो जाता है, जिसमें ऑफ-बुक एयूएम भी शामिल है।

यह अधिग्रहण सस्टेनेबल फाइनेंस के प्रति च्वाइस फिनसर्व की प्रतिबद्धता के अनुरूप भी है, क्योंकि कंपनी रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फंडिंग सहित अपनी ग्रीन फाइनेंस पहलों का विस्तार करने की योजना बना रही है।

इस एकीकरण से च्वाइस फिनसर्व की शाखा नेटवर्क राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में 71 से बढ़कर 168 स्थानों पर हो जाएगी, जबकि इसके कर्मचारियों की संख्या 536 से बढ़कर 1,180 हो जाएगी। इससे एमएसएमई ऋण और खुदरा ऋण उत्पादों पर फोकस करने के साथ-साथ कंपनी कम सेवा वाले बाजारों की जरूरतों को पूरा करने की अपनी क्षमता को और मजबूत कर सकेगी।

च्वाइस इंटरनेशनल लिमिटेड के ग्रुप सीईओ श्री अरुण पोद्दार ने कहा, ‘‘हमें च्वाइस परिवार में पैसाबडी फाइनेंस और श्योरवर्थ फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल लैंडिंग बिजनेस का अधिग्रहण करके खुशी हो रही है। अधिग्रहण का यह कदम़ वित्तीय समावेशन को और व्यापक करने और एमएसएमई और खुदरा ग्राहकों को व्यापक समाधान प्रदान करने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस कदम से हम अपने एयूएम को तत्काल 75 फीसदी तक बढ़ा देंगे और उनके संचालन को अपने साथ एकीकृत करके, हम अपनी भौगोलिक उपस्थिति का विस्तार भी कर सकेंगे। साथ ही, हम कम सेवा वाले समुदायों के लिए ऋण संबंधी फासले को दूर करने पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

च्वाइस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री विजेंद्र शेखावत ने कहा, ‘‘हम इन दोनों इकाइयों के साथ हाथ मिलाकर उत्साहित हैं। हमारे मौजूदा प्लेटफॉर्म के साथ उनके रिटेल लैंडिंग बिजनेस का एकीकरण न केवल हमारी बाजार पहुंच का विस्तार करेगा, बल्कि हमारे कार्य संचालन को भी सुव्यवस्थित करेगा, जिससे अधिक दक्षता हासिल होगी और बेहतर सेवाएँ प्रदान करना भी संभव होगा।’’


About Choice Finserv Pvt Ltd

Choice Finserv, a subsidiary of Choice International Limited (BSE: 531358 | NSE: CHOICEIN), is a tech-driven platform focused on providing credit to MSMEs in India. Leveraging advanced technologies like AI and Machine Learning, Choice Finserv addresses the unique credit challenges of small businesses, fostering financial inclusion across the country.

About Paisabuddy Finance Private Limited

Paisabuddy Finance, registered with the Reserve Bank of India as an NBFC, has been serving the financial needs of MSMEs since its inception in 1996. The company operates from its registered office in Jaipur, Rajasthan.

About Sureworth Financial Services Private Limited

Sureworth Financial Services specializes in distributing MSME Loans and Housing Loans through a risk-sharing model with NBFCs. The company has built a robust network across Rajasthan and Madhya Pradesh, catering to underserved markets and empowering small businesses.

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट