Sunday, August 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशग्वालियरलगातार बारिश से श्यामपुरा का संपर्क मार्ग टूटा, सिंध नदी उफान पर...

लगातार बारिश से श्यामपुरा का संपर्क मार्ग टूटा, सिंध नदी उफान पर…

भिंड/ राघवेंद्र सिंह/ मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। भिंड जिले की रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेंहदा घाट पर सिंध नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। जिससे अब नदी के किनारे बसे गांव में बाढ़ की आशंका बताई जा रही है। प्रशासन ने नदियों के आसपास रहने वाले रहवासी और ग्रामीण जनों से अनुरोध किया है की नदी किनारे ना जाएं और पालतू पशुओं को भी नदी किनारे नहीं जाने दे।

कोई आपातकालीन स्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं। प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति में 9244336334 और 84500009249 कंट्रोल रूम के नंबर चाहिए जिस पर संपर्क किया जा सकता है।
लगातार बढ़ते जलस्तर से भिंड जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खैरा के श्यामपुरा गांव का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। क्योंकि सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।

वही नयागांव थाना क्षेत्र के टेंहनगुर गांव में निचली बस्तियों में पानी भर गया है, निचली बस्ती के रह वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही ऊमरी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पांडरी बाबा धाम पर कुंवारी नदी का जलस्तर बढ़ने से पांडरी बाबा धाम जलमग्न हो गया है। भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आज करेंगे दौरा।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट