Sunday, January 12, 2025
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअमेठीनशा मुक्त अमेठी अभियान : बाजारशुक्ल पुलिस एक को किया गिरफ्तार

नशा मुक्त अमेठी अभियान : बाजारशुक्ल पुलिस एक को किया गिरफ्तार

बाजारशुक्ल पुलिस shukul bazar police द्वारा 28 किग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 15 लाख) के साथ 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार ।

शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” nasha mukt  abhiyaan के तहत दिनांक 02.09.2022 को निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी अमेठी मय महराही व उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान कटरा तिराहे के पास कार सवार अभियुक्त किशोर पुत्र सहदेप नि0 बेलपहार थाना बेलपहार जिला झारगुसुडा उड़ीसा राज्य को समय करीब 04.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अरटिगा कार संख्या ओडी 23 एम 1456 की तलाशी के एक बोरी में कुल 28 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा राज्य से लाकर सुल्तानपुर व अन्य जगहों पर बेचने के लिए ले जा रहा था । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–

• किशोर पुत्र सहदेप नि0 बेलपहार थाना बेलपहार जिला झारगुसुडा उड़ीसा राज्य ।

बरामदगी-

• 28 किग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 15 लाख) ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

1. मु0अ0सं0 199/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।

2. अरटिगा कार संख्या ओडी 23 एम 1456 (207एमवी एक्ट)

गिरफ्तार करने वाली टीम-

एसओजी-

1.निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी 2.हे0का0 मतलूब अहमद 3.का0 अंकित दीक्षित 4.का0 अमित मिश्रा 5.का0चा0 शिवप्रकाश मौर्या ।

थाना बाजारशुक्ल-

1.उ0नि0 अखिलेश गुप्ता थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल 2.उ0नि0 रामजी सिंह 3.का0 सुमेश मौर्या 4.का0 संदीप सिंह 5.का0 रमेश चन्द 6.का0 विजय यादव ।

admin
adminhttps://khabardigital.com
खबर डिजिटल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से ताजातरीन खबरें और घटनाओं की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाना था। शुरुआत में इस पोर्टल ने उत्तर प्रदेश में समाचार कवरेज की, और जल्द ही यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने लगा। अभी उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, गुजरात समीर हिंदी भाषी राज्यों में प्रमुखता प्रसारण चल रहा है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट