Friday, November 21, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारभारत में क्विक कॉमर्स ग्रोथ को सपोर्ट करेगा गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का...

भारत में क्विक कॉमर्स ग्रोथ को सपोर्ट करेगा गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेसक्विक कॉमर्स

ई-कॉमर्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के सहारे 15% राजस्व वृद्धि का अनुमान

मुंबई: तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर की मांगों को देखते हुए गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस अपनी क्षमताओं का तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनी ई-कॉमर्स, रिटेल और थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3PL) में पहले से ही अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है और अब क्विक कॉमर्स से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्ट, तकनीक-संचालित समाधानों पर जोर दे रही है।

गोदरेज स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस के बिजनेस हेड विकास चौधा ने बताया कि अगले दो से तीन वर्षों में नए स्टार्टअप्स और मौजूदा ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा 10 मिलियन वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में मदर हब्स जोड़े जाने की संभावना है। इसके साथ ही, अगले साल तक देशभर में 3,000 से ज्यादा डार्क स्टोर्स खुलने की उम्मीद है, जो क्विक कॉमर्स सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

चौधा ने कहा, “भारत में जैसे-जैसे डिलीवरी समय सीमा कम हो रही है, वैसे-वैसे स्टोरेज और वितरण के पूरे ढांचे को तकनीकी रूप से उन्नत बनाना आवश्यक हो गया है। गोदरेज, बड़े वेयरहाउस के साथ-साथ टियर 1 और टियर 2 शहरों में तेजी से समाधान देकर इस बदलाव को मजबूती से समर्थन दे रहा है। हमारा उद्देश्य सिर्फ बाजार की मांग पूरी करना नहीं, बल्कि भारत के स्टोरेज और डिलीवरी इकोसिस्टम को भविष्य के लिए तैयार करना है।”

कंपनी का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस अगले 12 से 18 महीनों में क्विक कॉमर्स से प्रेरित डिमांड के चलते 25% से अधिक ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है। चेन्नई और बेंगलुरु में मौजूद अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के जरिये कंपनी घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए स्केलेबल और उच्च गुणवत्ता वाले स्टोरेज सिस्टम्स तैयार कर रही है।

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस तकनीक और डिजाइन में लगातार नवाचार कर रहा है, जिससे भारत में आधुनिक, तकनीक-प्रधान इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के बड़े विजन को मजबूती मिल रही है। कंपनी का लक्ष्य एक स्मार्ट, तेज और अधिक कुशल भारत के निर्माण में अहम योगदान देना है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट