Gold-Silver Rate: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज का दाम जानने का दिन बेहद ही खास है। सराफा बाजार में सोना-चांदी के रेट जारी हो गए हैं। सराफा बाजार के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 26 हजार 500 रुपये दर्ज की गई है, जबकि बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 26 हजार 400 रुपये हो गई है। इसी तरह 22 कैरेट सोने का दाम आज की तारीख में 1 लाख 17 हजार 650 रुपये है । बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत आज 1 लाख 54 हजार 340 दर्ज की गई है।
MCX पर सोने का दाम
उधर, MCX पर सोना करीब 1 लाख 23 हजार 3 रुपये पर है ,और चांदी में 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 1 लाख 56 हजार 201 के आसपास कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में बढ़त और सोने में नरमी का माहौल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज और सोने की सुस्त नजर आई। Comex पर सोना 4 हजार 79.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4 हजार 82.80 डॉलर प्रति औंस था। आखिरी जानकारी तक 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 4 हजार 77.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4 हजार 398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
Comex पर चांदी का दाम
Comex पर चांदी के वायदा भाव 51.06 डॉलर के भाव पर खुलते नजर आए। पिछला क्लोजिंग प्राइस 50.85 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 51.13 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।


