Thursday, April 24, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारहेल एनर्जी ड्रिंक ने भारत में लॉन्च किया अब तक का सबसे...

हेल एनर्जी ड्रिंक ने भारत में लॉन्च किया अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल कॉन्टेस्ट, जीते लग्ज़री कार से लेकर आईफोन तक हज़ारों इनाम!

मुंबई : दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा एनर्जी ड्रिंक ब्रांड हेल एनर्जी अब भारत के ग्राहकों के लिए लाया है एक शानदार मौका, जहां एक छोटी-सी ड्रिंक कैन आपके लिए बड़ी जीत का दरवाज़ा खोल सकती है

‘विन विद हेल’ नाम से शुरू हुआ यह प्रमोशनल कॉन्टेस्ट न सिर्फ़ रोमांच से भरपूर है, बल्कि इसमें 10,000 से भी ज्यादा इनाम जीतने का मौका है – जिसमें एक ब्रैंड न्यू लक्ज़री कार से लेकर आईफोन 16 और फैशनेबल मर्चेंडाइज़ तक शामिल हैं।

कैसे लें हिस्सा? बहुत आसान!

बस हेल एनर्जी ड्रिंक का लिमिटेड एडिशन कैन खरीदिए (क्लासिक, वॉटरमेलन या एप्पल), फिर कैन खोलते ही जो पुल-टैब के पीछे कोड मिलेगा, उसे www.winwithhell.in पर जाकर दर्ज कीजिए।
ध्यान रखें – जीत की स्थिति में वही टैब आपके इनाम की चाबी बनेगा, इसलिए उसे संभालकर रखें!

क्या-क्या जीत सकते हैं आप?

  • 🏆 ग्रैंड प्राइज: एक चमचमाती लक्ज़री कार
  • 📱 साप्ताहिक इनाम: iPhone 16, स्टाइलिश ट्रॉली बैग, कूल कप्स और कुछ खास विजेताओं को मिलेगा बॉलीवुड स्टाइल डिनर विद मिकेल मोरोने
  • 🎒 दैनिक इनाम: डिज़ाइनर बैकपैक और स्टाइलिश स्नीकर्स

कॉन्टेस्ट की अवधि: 7 अप्रैल से 30 मई 2025 तक पूरे भारत में वैध

मिकेल मोरोने का टैटू बना स्टाइल स्टेटमेंट

प्रमोशनल कैन पर आपको नज़र आएंगे हेल एनर्जी के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर – मिकेल मोरोने के सिग्नेचर टैटू, जिसमें फीनिक्स, तलवारें और कई आकर्षक डिज़ाइन्स शामिल हैं। यह पैकेजिंग भी इस कॉन्टेस्ट का खास हिस्सा है।

ब्रांड का बड़ा विज़न, भारत पर फोकस

हंगरी स्थित हेल एनर्जी की मार्केटिंग डायरेक्टर एड्रिएन पोपोविक्स ने इस मौके पर कहा,

“भारत हमारे लिए बेहद खास है। यहां की ऊर्जा, उत्साह और युवा आबादी इस कैंपेन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। हमने ग्लोबली इस कॉन्टेस्ट में शानदार रिस्पॉन्स देखा है, और अब हम चाहते हैं कि भारत के ग्राहक भी इसका फायदा उठाएं।”

हेल-एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के डायरेक्टर उन्नीकन्नन गंगाधरन ने कहा,

“‘विन विद हेल’ हमारे ब्रांड का अब तक का सबसे बड़ा भारतीय कैंपेन है। हमारा मकसद सिर्फ एनर्जी ड्रिंक बेचना नहीं, बल्कि लोगों को एक रोमांचक और यादगार अनुभव देना है।”

हर कैन, हर टैब – एक मौका जीत का

ये सिर्फ़ एक एनर्जी ड्रिंक नहीं, ये एक मौका है – खुद को रिवॉर्ड देने का। अगर आपने अब तक हेल एनर्जी नहीं ट्राय किया, तो अब समय है। शायद अगला इनाम आपके हाथ लगे

इस कैंपेन को टीवी, डिजिटल, सोशल मीडिया और पॉपुलर इनफ्लुएंसर्स के ज़रिये ज़बरदस्त प्रमोशन मिल रहा है – ताकि ‘विन विद हेल’ कोई भी मिस न कर सके!

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट