मुंबई: भारत की प्रमुख बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने भारत के बिजली क्षेत्र में कार्यबल तत्परता और कौशल विकास को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य हरित ऊर्जा, ट्रांसमिशन और वितरण जैसे क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार-केंद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।
इस समझौते के तहत, टाटा पावर के टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (TPSDI) को एनएसडीसी का प्रशिक्षण भागीदार बनाया गया है। TPSDI उद्योग की जरूरतों के अनुसार हरित ऊर्जा, बिजली ट्रांसमिशन, वितरण और औद्योगिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इससे युवाओं को व्यावहारिक कौशल के साथ रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
तीन लाख से अधिक युवाओं को मिला प्रशिक्षण
TPSDI ने अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया है। टाटा पावर आने वाले समय में अपने 11 वर्तमान प्रशिक्षण केंद्रों के साथ देशभर में और नए केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। इससे युवाओं को गुणवत्ता-आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण के अधिक अवसर मिलेंगे।
भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के लिए प्रशिक्षण
यह साझेदारी ऊर्जा स्टोरेज, हरित हाइड्रोजन और पंप हाइड्रो जैसे उभरते क्षेत्रों में भी कौशल विकास को गति देगी। यह संरचित कार्यक्रम भारत के हरित ऊर्जा इकोसिस्टम को मजबूत करेगा और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में योगदान देगा।
समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर
समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर TPSDI के शहाद केंद्र में किए गए। इस अवसर पर एनएसडीसी के वाइस प्रेसिडेंट श्री नितिन कपूर और TPSDI के हेड श्री आलोक प्रसाद ने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में टाटा पावर के सीएचआरओ और चीफ – सस्टेनेबिलिटी व सीएसआर श्री हिमल तिवारी, एनएसडीसी के जनरल मैनेजर श्री वरुण बत्रा और टाटा पावर की सहायक कंपनी साउथ ईस्ट यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के चीफ श्री सचिन मुजुमदार भी मौजूद रहे।
नेताओं के विचार
टाटा पावर के सीएचआरओ श्री हिमल तिवारी ने कहा:
“राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ यह साझेदारी भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मानव पूंजी विकास राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हम कौशल विकास के जरिए हरित ऊर्जा क्षेत्र को और मजबूत करेंगे।”
एनएसडीसी के उपाध्यक्ष श्री नितिन कपूर ने कहा:
“टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के साथ यह सहयोग स्किल इंडिया मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी उद्योग के पेशेवरों को कौशल विकसित करने और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में मदद करेगी।”
यह सहयोग भारत में तेजी से विकसित हो रहे हरित ऊर्जा क्षेत्र में एक कुशल और डिजिटल रूप से सशक्त कार्यबल तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।