Friday, November 21, 2025
No menu items!
spot_img
Homeव्यापारभारत में Realme GT 8 Pro लॉन्च… जानिये क्या है खास फीचर,...

भारत में Realme GT 8 Pro लॉन्च… जानिये क्या है खास फीचर, ग्राहकों में मची हलचल

Ricoh GR ट्यून्ड कैमरा और मॉड्यूलर कैमरा डेको से लेस

नई दिल्ली/सुनील बंशीवाल/खबर डिजिटल/ रियलमी (Realme) ने गुरुवार 20 नवंबर, 2025 को भारत में जीटी 8 प्रो प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसमें रिको जीआर ट्यून्ड लेंस के साथ-साथ मॉड्यूलर कैमरा डिजाइन और 200 एमपी टेलीफोटो कैमरा है। Realme GT 8 Pro में 6.79-इंच 2K हाइपरग्लो AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 7,000 निट्स है। यह वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटेड भी है।

Realme GT 8 Pro के अन्य फीजर
Realme GT 8 Pro में 7,000mAh की बैटरी के साथ 120W का चार्जर भी दिया जा रहा है। यह 50W तक वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। Realme ने इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया है। यह आउट ऑफ बॉक्स Android 16 पर आधारित UI 7.0 पर गति पड़ेगा।

Realme GT 8 Pro का हाईक्वालिटी का कैमरा
Realme GT 8 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 200MP का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। Realme GT 8 Pro एक स्विचेबल कैमरा बम्प के साथ आएगा, जिसे अलग करके गोल, चौकोर, रोबोट-थीम फिटिंग से बदला जा सकेगा। उपयोगकर्ता मूल कैमरा बम्प को खोलकर अपनी पसंद का कैमरा चुन सकते हैं, और एक सटीक लॉक-इन क्लिक से फिट की पुष्टि कर सकते हैं।

इन कलरों में उपलब्ध
Realme GT 8 Pro डायरी व्हाइट और अर्बन ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा और 12GB/256GB वैरिएंट की शुरुआती कीमत 72 हजार 999 है। 16GB/512GB वैरिएंट की कीमत 78 हजार 999 है। यह 24 नवंबर से Realme, Flipkart और रिटेल स्टोर्स पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट