Friday, November 21, 2025
No menu items!
spot_img
Homeकरियरफैशन डिजाइन स्कूल, लिंगायज विद्यापीठ…. 'स्टाइलिंग और शो डायरेक्शन' पर कार्यशाला

फैशन डिजाइन स्कूल, लिंगायज विद्यापीठ…. ‘स्टाइलिंग और शो डायरेक्शन’ पर कार्यशाला

स्टाइलिंग तकनीकों की दी जानकारी

नई दिल्ली/खबर डिजिटल/ फैशन डिजाइन स्कूल ने ‘स्टाइलिंग और शो डायरेक्शन’ पर एक समृद्ध कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें प्रसिद्ध अतिथि वक्ताओं शो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर कपिल गौहरी और क्रिएटिव डायरेक्टर, एएचईएनएस प्राइवेट लिमिटेड स्नेहा रटेरिया के सत्रों के माध्यम से छात्रों को बहुमूल्य उद्योग अनुभव मिला। कार्यशाला में स्टाइलिंग तकनीकों, शो कोरियोग्राफी, रनवे डायरेक्शन, और समग्र फैशन प्रस्तुति में व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।

मार्गदर्शन और सहयोग से आयोजन
यह कार्यक्रम फैशन डिजाइन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कपिल किशोर द्वारा आयोजित किया गया था, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग ने कार्यशाला के सुचारू और प्रभावशाली निष्पादन को सुनिश्चित किया, साथ ही इसमें सहायक प्रोफेसर रिया कपूर का भी योगदान रहा। स्कूल के डीन मानविकी प्रोफेसर डॉ. विदुषी शर्मा की गरिमामय उपस्थिति से सम्मानित महसूस हुआ, जिन्होंने विनम्रतापूर्वक कार्रवाई को सुविधाजनक बनाया और प्रतिष्ठित अतिथियों का अभिनंदन किया।

जीवंत शोकेस भी किया गया प्रस्तुत
इस दिन, दूसरे वर्ष के फैशन डिजाइन छात्रों द्वारा एक जीवंत शोकेस भी प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने ‘द डेनिम एडिट’ नामक अपना सेमेस्टर कलेक्शन डिजाइनर फैशन वीक में गर्व के साथ प्रदर्शित किया। उनकी रचनात्मकता और शिल्प कौशल ने दर्शकों को प्रभावित किया, जिससे उन्हें प्रतिष्ठित अतिथियों से प्रशंसा, ट्रॉफियां और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। कार्यशाला और शोकेस ने मिलकर एक रचनात्मक रूप से चार्ज और प्रेरक माहौल बनाया, जो सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार दिन रहा।

कार्यक्रम की रुपरेखा

  1. प्रोफेसर डॉ. कपिल किशोर, एचओडी (फैशन डिजाइन) और प्रोफेसर डॉ. विदुषी भारद्वाज शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर एएचईएनएस प्राइवेट लिमिटेड स्नेहा रटेरिया को सम्मानित कर रहे हैं।
  2. प्रोफेसर डॉ. कपिल किशोर, एचओडी (फैशन डिजाइन) और प्रोफेसर डॉ. विदुषी भारद्वाज शर्मा, कोरियोग्राफर कपिल गौहरी को सम्मानित कर रहे हैं।
  3. लिंगयाज़ विद्यापीठ, स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन, फरीदाबाद में अतिथि वक्ताओं के साथ छात्र और संकाय सदस्य।
  4. एएचईएनएस प्राइवेट लिमिटेड की क्रिएटिव डायरेक्टर सुश्री स्नेहा रटेरिया स्टाइलिंग और डिजाइनिंग के बारे में बात कर रही हैं।
  5. कोरियोग्राफर और शो डायरेक्टर कपिल गौहरी छात्रों से बात कर रहे हैं।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट