तखतपुर। खबर डिजिटल हरपाल आपके साथ/ विक्की कश्यप की रिपोर्ट: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तखतपुर थाना क्षेत्र में गौहत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय सिंह क्षत्री ने थाना तखतपुर में शिकायत दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 4 मिशन कम्पाउण्ड में दो युवक — साउल मसीह पिता सुनील मसीह (30 वर्ष) और संजय खेस पिता जानसन खेस (55 वर्ष) — गाय को काटकर उसका मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे।
सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जहाँ दोनों आरोपी कथित तौर पर गाय का मांस काटते पाए गए। जन्माष्टमी जैसे पावन पर्व पर हुई इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से गाय का कटा हुआ मांस भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5, 10 एवं बीएनएस 299 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है तथा पशु चिकित्सा विभाग और एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में आरोपी के घर और थाने के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।